Program 2019-20



प्रशिक्षण

अन्तर्राज्यीय प्रशिक्षण

  • समेकित कृषि
  • जैविक सब्जी खेती

राज्य स्तरीय प्रशिक्षण

  • फसल अवशेष प्रबंधन
  • मिल्की मशरूम उत्पादन
  • मशरूम स्पॉन उत्पादन तकनीक
  • Climate Resilient Agriculture

  • मुल्य निति निर्धारण

  • पशुपालन

जिला स्तरीय

  • प्रमंडल स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण
  • इनपुट डीलर्स का बैठक -सह- प्रशिक्षण
  • प्रमंडलीय स्तरीय फॉल आर्मी वर्म कीट
  • मशरूम उत्पादन तकनीक
    समेकित कृषि
  • बकरी पालन
  • समेकित कृषि
  • मशरूम उत्पादन तकनीक
  • समेकित कृषि
  • मशरूम उत्पादन तकनीक
  • मधुमक्खी पालन



परिभ्रमण

अन्तर्राज्यीय परिभ्रमण

  • अर्न्तराष्ट्रीय किसान मेला 2019
  • पुसा विज्ञान मेला 2020

राज्य स्तरीय परिभ्रमण

  • खरीफ महाभियान 2019 का शुभारंभ
  • फसलों की मूल्य नीति निर्धारण
  • बीज एवं मृदा का परीक्षण विषय पर प्रशिक्षण
  • किसानों की आमदनी दुगुना करने हेतु प्रशिक्षण -सह-कर्मशाला
  • औषधीय एवं सुगंधीय पौधो की वैज्ञानिक खेती प्रस्संकरण एवं भंडारण
  • रबी कर्मशाला
  • फॉल आर्मी वर्म के नियंत्रण हेतु मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण
  • मशरूम उत्पादन तकनीक
  • मशरूम स्पॉन उत्पादन
  • उच्च घनत्व रोपन एवं बगीचा प्रबंधन
  • मशरूम उत्पादन तकनीक
  • जैविक खेती
  • मधुमक्खी पालन
  • राज्य स्तरीय सब्जी प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता
  • राज्य स्तरीय सब्जी प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता
  • राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता
  • राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता
  • एग्रो बिहार मेला 2020
  • संवाद
  • किसान मेला 2020

जिला स्तरीय परिभ्रमण 

  • Biofalk Fish Farming
  • वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन
  • मशरूम उत्पादन तकनीक
  • कृषि कर्मण पुरस्कार के फार्म हाउस
  • कृषि कर्मण पुरस्कार के फार्म हाउस



समूह निर्माण एवं क्षमता संवर्द्धन

प्रत्येक प्रखंड में 04-04 समूह का निर्माण प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक/कृषि समन्वयक द्वारा किया गया।



सीडमनी रिवोलविंग फंड

प्रत्येक प्रखंड में 02-02 समूहों को 10-10 हजार रू0 प्रोत्साहन के रूप में सीडमनी रिवोलविंग फंड दिया गया।



महिला खाद्य सुरक्षा समूह

प्रत्येक प्रखंड से 02-02 गठित महिला खाद्य सुरक्षा समूहों को एक्जोटिक भेजिटेबल विषय पर प्रत्यक्षण कार्यक्रम हेतु समूह की महिला कृषकों को उन्नत बीज किट एवं मशरूम प्रत्यक्षण किट इत्यादि उपलबध कराया गया।



किसान वैज्ञानिक मिलन
(क) प्रथम किसान वैज्ञानिक मिलन का आयोजन दिनांक 08.11.2019 को आत्मा कार्यालय प्रागंण, मुंगेर में करवाया गया।   (ख) द्वितीय किसान वैज्ञानिक मिलन का आयोजन दिनांक 13.12.2019 को असरगंज प्रखंड, मुंगेर के सजुआ ग्राम में करवाया गया।


किसान गोष्ठी

(क) मुंगेर जिला के नौ प्रखंडों में खरीफ सीजन में एक-एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
(ख) मुंगेर जिला के नौ प्रखंडों में रबी सीजन में एक-एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।



किसान पाठशाला
(क) 09 किसान पाठशाला का संचालन एक्जोटिक भेजिटेबुल विषय पर प्रत्येक प्रखंड में एक-एक किसान पाठशाला के संचालक को एक्जोटिक भेजिटेबुल प्रत्यक्षण कीट उपलब्ध कराया गया।(ख) 09 किसान पाठशाला का संचालन मशरूम उत्पादन विषय पर प्रत्येक प्रखंड में एक-एक किसान पाठशाला के संचालक को मशरूम प्रत्यक्षण कीट उपलब्ध कराया गया।      


किसान मेला
(क) दिनांक 03-05 दिसम्बर 2019 तक आयोजित मुंगेर स्थापना दिवस एवं मुंगेर महोत्सव 2019 के अवसर पर पोलो मैदान, मुंगेर में आत्मा, मुंगेर का स्टॉल लगाया गया।(ख) दिनांक 14-15 दिसम्बर 2019 तक आयोजित जिला स्तरीय नियोजन-सह- मार्गदर्शन मेला के अवसर पर पोलो मैदान, मुंगेर में आत्मा, मुंगेर का स्टॉल लगाया गया।(ग) दिनांक 22-23 जनवरी 2020 को आयोजित अनुमंडल स्तरीय कृषि यांत्रिकरण-सह-उपादान मेला के अवसर पर राजा रानी तालाब, टेटियाबम्बर, मुंगेर में आत्मा, मुंगेर का स्टॉल लगाया गया।  (घ) दिनांक 07-08 फरवरी 2020 को आयोजित अनुमंडल स्तरीय कृषि यांत्रिकरण-सह-उपादान मेला के अवसर पर 2 उच्च विद्यालय परिसर, नौवागढ़ी, सदर प्रखंड मुंगेर में आत्मा, मुंगेर का स्टॉल लगाया गया।(ड़) दिनांक 24-25 फरवरी 2020 को आयोजित अनुमंडल स्तरीय कृषि यांत्रिकरण-सह-उपादान मेला के अवसर पर तारापुर, मुंगेर में आत्मा, मुंगेर का स्टॉल लगाया गया। (च) दिनांक 06-07 मार्च 2020 को किसान मेला-सह-फल, फुल, सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस मैदान, ईटवा, प्रखंड-धरहरा, जिला- मुंगेर में किया गया।


किसान चौपाल

(क) दिनांक 10 जून से 30 जून 2019 तक मुंगेर जिला के 09 प्रखंडों के 101 पंचायत में (खरीफ) किसान चौपाल में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 21,030 कृषक भाग लिये है। जिसका प्रतिवेदन बामेती के गुगल डॉक्स पर अपलोड कर दिया गया है।
(ख) दिनांक 20 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2019 तक मुंगेर जिला के 09 प्रखंडों के 101 पंचायत में (रबी) किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 22,138 कृषक भाग लिये है। जिसका प्रतिवेदन बामेती के गुगल डॉक्स पर अपलोड कर दिया गया है।